
जिद्दी बच्चों को समझाने के 9 आसान तरीक़े
9 Easy Ways to Deal with a Stubborn Child
अक्सर देखा जाता है कि बच्चे Children जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं वैसे वैसे उनकी ज़िदें Stubborn भी बड़ती जाति हैं। शरुआत के दिनों में माता पिता या घर के बड़े लाड़ प्यार में उनको ही ज़िद Stubborn को मान लेते हैं पर बच्चे Children जैसे बड़े होने लगते हैं वैसे उनकी यही ज़िद Stubborn सिर का दर्द बनने लगती हैं। ऐसे समय में माताएँ अधिकतर बच्चे Children जब ज़्यादा ज़िद Stubborn पर अड़ जाते हैं तब उन्हें मारने पीटने लगती हैं उन्हें ज़िद न करने के लिए पहेले तो बहलती हैं फिर लालच देते हैं फिर भी जो बच्चा नही मानता हैं तो डराती हैं। बच्चे भी इन सब के आदि हो जाते हैं तब माता उन्हें मारना शुरू कर देती हैं। ऐसे समय में हमें चाहिए के धीरज और प्यार से उन्हें मारने की बजाए बच्चे को समझने के प्रयत्न करें।
हम जानते हैं कि बच्चे का जिद्दीपना माता एवं घर के अन्य सदस्यों का सिरदर्द बन जाता है। क्योंकी बच्चा Child या तो कोई नई फ़रमाइश करेगा,कभी सामान फेकेंगा, ग़ुस्सा करेगा या तो कभी ज़ोर ज़ोर से चिल्लाकर रोएगा। इस स्तिथि में आप अपने बच्चे से कैसे बात करें उसे कैसे सँभाले यह समझना भूत मुश्किल हो जाता है। तो आइये हम आपको Stubborn Children को सम्भालने और समझने की कुछ 9 tips बता रहें हैं। उसे आज़माने की कोशिश कीजिये।

Listen to the Children
-
बच्चों की बात सुने उनसे बहस मत कीजिए : listen to children and Don’t argue with them
अगर आप चाहते हैं कि बच्चा Child आपकी बात सुने और उसी के अनुरूप काम करे, तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप भी उसकी बातों को ध्यान से सुनें। बच्चों की बातों को नजरअंदाज करना और एहमियत न देने के कारण भी वो जिद Stubborn करने लगते हैं।, कोशिश करें कि उनसे बहस करने के बजाए उनकी बातों को अच्छे से सुनें और प्रतिक्रिया दें। बहुत बार माता पिता अपनी व्यस्तता के कारण बच्चों Children की बातों पर ध्यान नही देते।

Befriend Children
-
बच्चों पर ग़ुस्सा होने की बजाय उनसे दोस्ती करें :Befriend children instead of being angry
आप जब बच्चों Children को किसी चीज के लिए मजबुर करते हैं, तो वे बगावत पर उतर जाते हैं। दवाब के कारण बच्चे जिद करने लगते हैं। बच्चे को किसी भी चीज के लिए विवश करने की जगह उनसे जुड़ने की कोशिश करें। अर्थात् अभी क्या करना चाहता है जैसे अगर बच्चा Child होम वर्क करने से मना कर रहा है, तो उसे डांट-फटकार कर स्कूल का होम वर्क करने की जगह उससे पूछे कि वह अभी होम वर्क क्यों नही करना चाह रहा है। उसे थोड़ी देर खेलने दीजिए और आप को भी बच्चा Child बन कर उसके साथ खेलना चाहिए।

Keep your mind calm
-
अपने दिमाग़ को शांत रखें :Keep your mind calm
अगर बच्चा Child बार-बार आपकी बात सुनने से इनकार कर रहा है, तो उस पर चिल्लाएं नहीं, बल्कि शांत रहें। आप जितना गुस्सा करेंगे, वो आपको उतना गुस्सा दिलाने की कोशिश करेगा। जब आप शांत तरीके से सभी बातों को सुनेंगे और उसे समझाएंगे, तो वो ज्यादा जिद Stubborn नहीं करेंगे। हालांकि, बच्चे जब ज्यादा गुस्सा करते हैं और चिल्लाते हैं या किसी एक बात पर अड़ जाते हैं, तब आप अपने दिमाग़ को शांत रखें।

Make family atmosphere good
-
पारिवारिक महोल अच्छा बनाएँ : Make family atmosphere good
इसमें कोई दो राय नहीं कि बच्चा Child जैसा देखता है, वैसा ही करता है। इसलिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप उसे अच्छे माहौल में रखें। अगर आप घर में किसी बड़े-बुजुर्ग या किसी अन्य के साथ बहस या किसी बात को लेकर चिल्ला रहे हैं, तो आपका बच्चा Child भी वही सीखेगा । इसलिए बच्चों के सामने अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखें, बड़ों का आदर करें।

Maintain regularity in your behaviour
-
अपने व्यवहार में नियमित्ता बनाए रखें :Maintain regularity in your behaviour
अगर आपने बच्चे Children से जुड़े कुछ नियम बनाए हैं, तो उस पर दृढ़ रहें। कभी बच्चे Children के देर रात तक टीवी देखने पर एतराज करना और कभी उसे अपने साथ बैठाकर टीवी दिखाना, ऐसा न करें। इससे बच्चा Child आपकी बातों को कम महत्व देने लगेगा। बच्चों से कुछ जरूरी नियमों को लेकर समझौता बिल्कुल भी न करें।

Good work praise
-
अच्छे काम में शाबाशी दें :Good work praise
बच्चों Children को सिर्फ डांटने और नियम-कायदे समझाने की जगह अच्छे कामों के लिए उनकी प्रशंसा भी करें। उन्हें प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल बढ़ाते रहने से, कुछ समय बाद वो आपकी बातों को मानने लगते हैं।

Do not complete all the children’s lives
-
बच्चों की सभी ज़िदों को पूरा न करें :Do not complete all the children’s lives
अक्सर जिद Stubborn पूरी होने के कारण बच्चों Children में जिद्दीप बढ़ने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि Child को यह एहसास हो कि हरबार हमारी जिद् काम नहीं करेगी। अगर आपका बच्चा किसी स्टोर में जाकर किसी खिलौने की मांग करता है और खिलौना न मिलने पर चीखने-चिल्लाने लगता है, तो उसकी ओर ध्यान ही न दें। इससे Child को यह समझ आ जाएगा कि उसकी जिद से उसे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

Let the kids play outside with friends
-
बच्चों को दोस्तों के साथ बाहर खेलने दें : Let the kids play outside with friends
हमने आपको ऊपर बताया ही है कि स्ट्रेस की वजह से भी बच्चे Child जिद्दी Stubborn हो जाते हैं। ऐसे में जब आप उन्हें दोस्तों के साथ बाहर भेजेंगे, तो वो उनके साथ समय बिताने से अच्छा महसूस कर सकते हैं। अपने दिल की बात जो वो किसी को नहीं बता पाते, वो अपने दोस्त को बता सकते हैं।

Do not stubbornly talk to children
-
बच्चें को बात-बात पर टोंके नहीं :Do not stubbornly talk to children
अगर आप बच्चे को बात-बात पर रोकते या टोकते रहते हैं, तो सावधान हो जाएं, यह आदत आपके बच्चे को जिद्दी Stubborn बना सकती है। इसलिए सावधानी पूर्वक उन्हें अपना काम केनर दें। बार बार टोंक ना भी बच्चे को पसंद नही आता, ख़ासकर उनके दोस्तों के आगे आप कभी उसे समझा दें।
इस तरह आप छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर अपने Child की Stubbornness को कम कर सकते हैं।
Dr. Hardik Bhatt
आप को अपने बच्चें के स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या हो तो आप हमे निचे दिए गए E – Mail पर संपर्क कर सकते है | हमारे अनुभवी Doctor आप के बच्चे की समस्या का योग्य निदान करेंगे |
E – Mail : hello@crazykids.in